Sunday, April 6, 2025
Home देश-दुनिया छठ पर रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों...

छठ पर रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

वडोदरा। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर और उधना – मुजफ्फरपुर के बीच विशेष किराए पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा यहां जारी एक प्रेस वज्ञिप्ति के अनुसार इन ट्रेनों के साथ, पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 33 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के कुल 380 फेरे चला रही है। साथ ही मांग में वृद्धि को पूरा करने के लिए 13 विशेष ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया गया हैं। इन दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के साथ 1842 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं जिससे विशेषकर इस त्योहारी सीजन के दौरान लगभग 6.60 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा।

इन त्यौहार विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 09013/09014 उधना-मुजफ्फरपुर स्पेशल साप्ताहिक [6 फेरे: ट्रेन संख्या 09013 उधना-मुजफ्फरपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 2210 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और सोमवार को 0430 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09014 मुजफ्फरपुर – उधना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 0800 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1700 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 04712/04711 बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर स्पेशल साप्ताहिक [14 फेरे]: ट्रेन संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 1820 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 0005 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 नवंबर से 28 दिसंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 1325 बजे बीकानेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1550 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, रींगस, सीकर, लक्ष्मणगढ़ सीकर, फतेहपुर-शेखावाटी, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर और डूंगरगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09013 की बुकिंग आज से जबकि ट्रेन संख्या 04712 की बुकिंग 12.11.2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेन के रूप में चलेंगी।

RELATED ARTICLES

दून में शुरू हुआ इण्डो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला और पर्यटन महोत्सव, सीएम धामी भी हुए शामिल

देहरादून। राजधानी देहरादून में इण्डो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला और पर्यटन महोत्सव की शुरूआत हो गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी महोत्सव...

PM NARENDRA MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सजाई गए हर्षिल और मुखवा के इलाके

हर्षिल/मुखवा/उत्तरकाशी/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर शीतकालीन चारधाम यात्रा व पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड पहुंच...

दिल्ली विधानसभा चुनावः उत्तराखंड मूल के आठ प्रत्याशी मैदान में उतरे, दो के सिर सजा जीत का सेहरा

नई दिल्ली/देहरादून। दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड मूल के आठ प्रत्याशियों ने भी अपना दमखम दिखाने के लिए चुनावी मैदान में ताल ठोकी थी।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

अंतिम स्तर पर पहुंची चार धाम यात्रा की तैयारियां, 30 अप्रैल से होगी शुरूआत, भीड़ नियंत्रण के होंगे उपाय

देहरादून। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार यात्रा 10...

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के तीन साल पूरे, प्रदेशभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने उत्तराखंड में अपने तीन साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस अवसर...

दून में शुरू हुआ इण्डो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला और पर्यटन महोत्सव, सीएम धामी भी हुए शामिल

देहरादून। राजधानी देहरादून में इण्डो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला और पर्यटन महोत्सव की शुरूआत हो गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी महोत्सव...

चारधाम यात्रा के दौरान खाद्य सुरक्षा पर धामी सरकार सख्त, खाद्य संरक्षा विभाग चला रहा विशेष अभियान

देहरादून। आगामी चारधाम, हेमकुंड साहिब यात्रा और पर्यटन सीजन के दौरान खाद्य सुरक्षा पर प्रदेश की धामी सरकार सख्त रुख अपनाएगी। इसको लेकर खाद्य...

Recent Comments