Thursday, March 20, 2025
Home खेल बड़ी उपलब्धिः पूर्व सबमरीनर संदीप गुप्ता ने किया इंडियन नेवी के अधिकारियों...

बड़ी उपलब्धिः पूर्व सबमरीनर संदीप गुप्ता ने किया इंडियन नेवी के अधिकारियों और अग्निवीर को मोटिवेट

देहरादून। पूर्व नौसैनिक और उत्तर भारत के प्रतिष्ठित डिफेंस कोचिंग सेंटर दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने इंडियन नेवी के अग्निवीर बैच की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। भारतीय नौसेना के आमंत्रण पर संदीप गुप्ता बतौर विशेष अतिथि पीओपी में शामिल हुए। उन्होंने सभी नौसैनिक, अग्निवीरों व स्टाफ को संबोधित करते हुए अपनी क्षमताओं को पहचानने और लगातार खुद को अपडेट व अपग्रेड करने करने के लिए कार्य करने के लिए मोटिवेट किया।

आईएनएस चिल्का, उड़ीसा में ही 35 साल पहले संदीप गुप्ता ने भारतीय नौसेना में नौसैनिक के रूप में कॅरियर की शुरुआत की थी। इतने वर्षों बाद उन्हें विशेष अतिथि के रूप में उसी जगह नौसैनिक, अग्निवीरों और स्टाफ को मोटिवेट करने का बहुत बड़ा मौका मिला। अग्निवीर फरवरी 2024 की पासिंग आउट परेड में कई डीडीए डायमंड्स भी पास आउट हुए। दून डिफेंस एकेडमी से पिछले 20 वर्षों में 13 हजार से ज्यादा डीडीए डायमंड्स भारतीय सशस्त्र सेनाओं और मर्चेंट नेवी में शामिल होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

आईएनएस चिल्का ओडिसा से 402 महिला अग्निवीरों, 288 एसएसआर (मेडिकल असिस्टेंट) और 227 नाविकों सहित 2966 प्रशिक्षुओं के पास आउट होने से भारतीय नौसेना को महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई। 16 हफ्तों के कठिन प्रारंभिक नौसेना प्रशिक्षण के बाद उन्हें नौसेना का हिस्सा बनने का मौका मिला। इस दौरान दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल वी श्रीनिवास ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड का निरीक्षण किया। वहीं, कमोडोर बी दीपक अनिल, कमांडिंग ऑफिसर, आईएनएस चिल्का संचालन अधिकारी थे।

दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता के साथ ही सुरेड्डी शिव कुमार, पूर्व एसपीओ, पूर्व पीओईएलपी, लोहरी बेसि, पूर्व पीओईएलपी, जीएस कोचर, पूर्व ईएमआर-I भी पीओपी का हिस्सा बने। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मेधावी अग्निवीरों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की। देवराज सिंह राठौर, एवीआर (एमआर) और प्रमोद सिंह, एवीआर (एसएसआर) को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर एमआर और एसएसआर के लिए चीफ ऑफ नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी और स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।

मोहित कुमार, एनवीके (जीडी) को महानिदेशक, भारतीय तटरक्षक रोलिंग ट्रॉफी और सर्वश्रेष्ठ एनवीके (जीडी) के लिए महानिदेशक स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इससे पहले समापन समारोह के दौरान, एफओसीइनसी, दक्षिण कमांड ने ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रदान की।

RELATED ARTICLES

एफिलिएशन को लेकर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की सकारात्मक पहल, कॉलेजों की कई समस्याओं का होगा समाधान

देहरादून। पिछले कई वर्षों से एफिलिएशन रिन्यूवल लंबित होने के कारण श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों को कई तरह की परेशानियों को झेलना...

अच्छी खबरः भगवान शिव-पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण की एयर और रोड कनेक्टिविटी में होगा सुधार

देहरादून। भगवान शिव और पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में सरकार एयर और रोड कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। यह प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग का...

PM NARENDRA MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सजाई गए हर्षिल और मुखवा के इलाके

हर्षिल/मुखवा/उत्तरकाशी/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर शीतकालीन चारधाम यात्रा व पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड पहुंच...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

प्रेमचंद इस्तीफे के बाद भी भाजपा को बहुत ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं, क्या नया आंदोलन होगा शुरू?

अनिल चन्दोला देहरादून। पिछले कई समय से विवादों से घिरे प्रेमचंद अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बजट सत्र में उनकी टिप्पणी...

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की लखपति दीदी बनने की राह होगी आसान, महिलाओं को दी ट्रेनिंग

देहरादून। उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूएसआरएलएम) से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की लखपति दीदी बनने की राहत आसान होगी। इसके लिए...

एफिलिएशन को लेकर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की सकारात्मक पहल, कॉलेजों की कई समस्याओं का होगा समाधान

देहरादून। पिछले कई वर्षों से एफिलिएशन रिन्यूवल लंबित होने के कारण श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों को कई तरह की परेशानियों को झेलना...

बड़ी उपलब्धिः पूर्व सबमरीनर संदीप गुप्ता ने किया इंडियन नेवी के अधिकारियों और अग्निवीर को मोटिवेट

देहरादून। पूर्व नौसैनिक और उत्तर भारत के प्रतिष्ठित डिफेंस कोचिंग सेंटर दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने इंडियन नेवी के अग्निवीर बैच...

Recent Comments