Sunday, April 6, 2025
Home खेल वनडे विश्व कप 2023- भारत की लगातार छठी जीत, इंग्लैंड को 100...

वनडे विश्व कप 2023- भारत की लगातार छठी जीत, इंग्लैंड को 100 रन से हराया

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने लगातार छठा मैच जीत लिया है। इस टूर्नामेंट में भारत के अजेय रहने का सिलसिला जारी है। भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 229 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 129 रन पर सिमट गई और मैच हार गई।

इस विश्व कप में पहली बार भारत ने पहले बल्लेबाजी की और टीम इंडिया इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इस मैच में भारत को हार्दिक पांड्या की कमी खली। वह चोट के चलते टीम से बाहर हैं और भारतीय टीम संतुलित नहीं है। हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी। वह सिर्फ तीन गेंद करने के बाद चोटिल हो गए थे। हालांकि, भारत ने वह मैच आसानी से अपने नाम किया। भारत का अगला मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ था। इस मैदान में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और भारत तीन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरा। शमी ने पांच विकेट लिए और भारत ने चार विकेट से मैच अपने नाम किया। इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी और यहां भारत मुश्किल में फंस गया।

पहली पारी में जब भारत ने 229 रन बनाए थे तो ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों के इरादे कुछ और ही थे। शुरुआत बुमराह ने की। उन्होंने डेविड मलान और जो रूट को लगातार गेंदों में आउट किया। इंग्लैंड पर थोड़ा दबाव बना और कप्तान रोहित ने पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले शमी को गेंद थमा दी। शमी ने बुमराह के साथ मिलकर दबाव दोगुना कर दिया और बेयरस्टो-स्टोक्स को आउट किया। 39 रन पर इंग्लैड के चार विकेट गिर गए और यहीं से भारत की जीत तय हो गई थी। बीच के ओवरों में कुलदीप और जडेजा ने अपना काम बखूबी किया और रन रोकने के साथ विकेट भी लिए। अंत में तेज गेंदबाजों ने और विकेट लिए भारत की जीत तय की।

इस विश्व कप में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही है। अधिकतर मौकों पर यह टीम छोटे स्कोर पर सिमटी है और इस मैच में भी ऐसा ही हुआ। 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के पास जीत हासिल करने का आसान मौका था। हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाज कोई जज्बा नहीं दिखा सके। भारतीय गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी ने उनकी लय खराब करने की कोशिश नहीं की। न तो किसी बल्लेबाज ने आक्रामकता दिखाई इसी वजह से इंग्लैडं की टीम भारत के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर पाई।

RELATED ARTICLES

बड़ी उपलब्धिः पूर्व सबमरीनर संदीप गुप्ता ने किया इंडियन नेवी के अधिकारियों और अग्निवीर को मोटिवेट

देहरादून। पूर्व नौसैनिक और उत्तर भारत के प्रतिष्ठित डिफेंस कोचिंग सेंटर दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने इंडियन नेवी के अग्निवीर बैच...

38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग समापन, केंद्रीय गृह मंत्री ने आयोजन की व्यवस्थाओं को जमकर सराहा

हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुक्रवार को रंगारंग समापन हो गया। हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोलापार में आयोजित भव्य समापन...

खुशखबरीः राष्ट्रीय खेलों में मेजबान उत्तराखंड ने रचा इतिहास, पहली बार 100 के पार पहुंची पदकों की संख्या

देहरादून। उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में 100 से ज्यादा पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में इससे पहले उत्तराखंड ने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

अंतिम स्तर पर पहुंची चार धाम यात्रा की तैयारियां, 30 अप्रैल से होगी शुरूआत, भीड़ नियंत्रण के होंगे उपाय

देहरादून। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार यात्रा 10...

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के तीन साल पूरे, प्रदेशभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने उत्तराखंड में अपने तीन साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस अवसर...

दून में शुरू हुआ इण्डो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला और पर्यटन महोत्सव, सीएम धामी भी हुए शामिल

देहरादून। राजधानी देहरादून में इण्डो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला और पर्यटन महोत्सव की शुरूआत हो गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी महोत्सव...

चारधाम यात्रा के दौरान खाद्य सुरक्षा पर धामी सरकार सख्त, खाद्य संरक्षा विभाग चला रहा विशेष अभियान

देहरादून। आगामी चारधाम, हेमकुंड साहिब यात्रा और पर्यटन सीजन के दौरान खाद्य सुरक्षा पर प्रदेश की धामी सरकार सख्त रुख अपनाएगी। इसको लेकर खाद्य...

Recent Comments