Tuesday, March 18, 2025
Home देश-दुनिया PM NARENDRA MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सजाई गए...

PM NARENDRA MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सजाई गए हर्षिल और मुखवा के इलाके

हर्षिल/मुखवा/उत्तरकाशी/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर शीतकालीन चारधाम यात्रा व पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वह हर्षिल-मुखवा इलाके में शीतकालीन यात्रा में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर पूरे उत्तरकाशी जिले में खासा उत्साह दिख रहा है। विशेषकर इस सीमावर्ती क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में निचली घाटियों के अपने शीतकालीन प्रवास स्थलों से मूल घरों को लौट आए हैं।

अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा (मुखीमठ) जाएंगे। यहां उनका गंगा मंदिर में दर्शन व पूजन करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मुखवा स्थित गंगा मंदिर और स्थानीय भवन शैली से बने पौराणिक भवनों को भव्य तरीके से सजाया गया है। साथ ही समूचे मुखवा गांव को भी सजाया-संवारा गया है।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुखवा मंदिर के बाद प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल पहुंचकर उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वह जादुंग व पीडीए के लिए मोटर बाईक व एटीवी-आरटीवी रैलियों और जनकताल एवं मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियानों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीमावर्ती नेलांग-जादुंग-पीडीए क्षेत्र का मनमोहक शीत मरूस्थली पठार का क्षेत्र अभी तक पर्यटन की गतिविधियों से अछूता रहा है। प्रधानमंत्री के हाथों इन क्षेत्रों के लिए साहसिक पर्यटन अभियानों के शुभारंभ से इस क्षेत्र में पर्यटन विकास के नए द्वार खुल जाएंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री के द्वारा हर्षिल में जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। हर्षिल में जनसभा के लिए बड़ा पंडाल स्थापित करने के साथ ही साज-सज्जा कर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल सहित प्रशासन व पुलिस के तमाम अधिकारी इन दिनों हर्षिल में ही डेरा डाले हुए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं को लेकर अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को हर्षिल क्षेत्र में तैनात किया गया है। क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आज पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, सचिव गृह शैलेश बगोली, आयुक्त गढवाल मंडल एवं सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी मुरूगेशन व एपी अंशुमन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आज हर्षिल क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हैं। उत्तरकाशी जिला प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।

RELATED ARTICLES

एफिलिएशन को लेकर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की सकारात्मक पहल, कॉलेजों की कई समस्याओं का होगा समाधान

देहरादून। पिछले कई वर्षों से एफिलिएशन रिन्यूवल लंबित होने के कारण श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों को कई तरह की परेशानियों को झेलना...

बड़ी उपलब्धिः पूर्व सबमरीनर संदीप गुप्ता ने किया इंडियन नेवी के अधिकारियों और अग्निवीर को मोटिवेट

देहरादून। पूर्व नौसैनिक और उत्तर भारत के प्रतिष्ठित डिफेंस कोचिंग सेंटर दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने इंडियन नेवी के अग्निवीर बैच...

अच्छी खबरः भगवान शिव-पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण की एयर और रोड कनेक्टिविटी में होगा सुधार

देहरादून। भगवान शिव और पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में सरकार एयर और रोड कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। यह प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग का...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

प्रेमचंद इस्तीफे के बाद भी भाजपा को बहुत ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं, क्या नया आंदोलन होगा शुरू?

अनिल चन्दोला देहरादून। पिछले कई समय से विवादों से घिरे प्रेमचंद अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बजट सत्र में उनकी टिप्पणी...

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की लखपति दीदी बनने की राह होगी आसान, महिलाओं को दी ट्रेनिंग

देहरादून। उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूएसआरएलएम) से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की लखपति दीदी बनने की राहत आसान होगी। इसके लिए...

एफिलिएशन को लेकर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की सकारात्मक पहल, कॉलेजों की कई समस्याओं का होगा समाधान

देहरादून। पिछले कई वर्षों से एफिलिएशन रिन्यूवल लंबित होने के कारण श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों को कई तरह की परेशानियों को झेलना...

बड़ी उपलब्धिः पूर्व सबमरीनर संदीप गुप्ता ने किया इंडियन नेवी के अधिकारियों और अग्निवीर को मोटिवेट

देहरादून। पूर्व नौसैनिक और उत्तर भारत के प्रतिष्ठित डिफेंस कोचिंग सेंटर दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने इंडियन नेवी के अग्निवीर बैच...

Recent Comments