Saturday, April 12, 2025
Home खेल WORLD CUP 2023: विराट की शानदार पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड...

WORLD CUP 2023: विराट की शानदार पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)। विराट कोहली की शानदार 95 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड को हरा दिया। शानदार जीत के साथ भारतीय टीम विश्व कप 2023 की प्वाइंट टेबल में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई है। कोहली दुर्भाग्यशाली रहे और सिर्फ पांच रन के अंतर से अपने रिकॉर्ड 49वें शतक से चूक गए। हालांकि उनकी शानदार पारी और साथी बल्लेबाजों के साथ निभाई गई साझेदारियों के कारण ही भारत यह जीत हासिल करने में कामयाब हो पाया।

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और डेविड कॉन्वे खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। सिराज की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने उनका दर्शनीय कैच पकड़ा। दूसरे ओपनर विल यंग भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक पाए। वह 17 रन बनाकर शमी की गेंद पर बोल्ड हुए। ओपनर्स के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे रचिन रविंद्र और डेरल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की और स्कोर 178 तक पहुंचाया। शतक की तरफ बढ़ रहे रविंद्र को शमी ने 75 के स्कोर पर शुभमन के हाथों कैच आउट करवाया। मिचेल ने 130 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ जमकर रन बनाए। विशेषकर कुलदीप को निशाने पर लिया और उनकी गेंदों पर कई छक्के लगाए। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए। विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन दिए। कुलदीप यादव ने 73 रन देकर दो और बुमराह व सिराज ने एक-एक विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बार फिर शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवर में 71 रन जोड़े। रोहित शर्मा फिर दुर्भाग्यशाली रहे और 40 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली और श्रेयस ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 128 तक पहुंचाया। श्रेयस 29 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने भी कोहली के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी की। उन्होंने 27 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव दुर्भाग्यपूर्ण ढ़ंग से रनआउट हुए। लेकिन इसके बाद कोहली और रविंद्र जड़ेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। टीम को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे, तभी विराट छक्का मारने के प्रयास में 95 के स्कोर पर बाउंड्री पर लपके गए। जड़ेजा (39 नाबाद) ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फॉर्ग्यूसन ने दो और मिचेल सेंटनर व ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया।

RELATED ARTICLES

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) में फिर शह-मात का खेल, उपाध्यक्ष धीरज भंडारी की सदस्यता निरस्त

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के पदाधिकारियों के बीच चल रहा शह और मात का खेल लगातार जारी है। पदाधिकारी एक-दूसरे खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप...

बड़ी उपलब्धिः पूर्व सबमरीनर संदीप गुप्ता ने किया इंडियन नेवी के अधिकारियों और अग्निवीर को मोटिवेट

देहरादून। पूर्व नौसैनिक और उत्तर भारत के प्रतिष्ठित डिफेंस कोचिंग सेंटर दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने इंडियन नेवी के अग्निवीर बैच...

38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग समापन, केंद्रीय गृह मंत्री ने आयोजन की व्यवस्थाओं को जमकर सराहा

हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुक्रवार को रंगारंग समापन हो गया। हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोलापार में आयोजित भव्य समापन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) में फिर शह-मात का खेल, उपाध्यक्ष धीरज भंडारी की सदस्यता निरस्त

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के पदाधिकारियों के बीच चल रहा शह और मात का खेल लगातार जारी है। पदाधिकारी एक-दूसरे खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप...

बैठकः डिजिटल फसल सर्वेक्षण में लाएं तेजी, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में  डिजिटल  फसल सर्वेक्षण एवं किसान पंजीकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक ली।...

गर्मियों में नहीं होगी पेयजल की किल्लत, सीएम धामी के निर्देश पर सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित

देहरादून। गर्मियों में इस बार लोगों को पेयजल किल्लत से परेशान नहीं होना पड़ेगा। पेयजल किल्लत से निपटने के लिए राज्य सरकार के स्तर...

अंतिम स्तर पर पहुंची चार धाम यात्रा की तैयारियां, 30 अप्रैल से होगी शुरूआत, भीड़ नियंत्रण के होंगे उपाय

देहरादून। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार यात्रा 10...

Recent Comments