Saturday, April 19, 2025
Home देश-दुनिया पीएम मोदी ने कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को जम्मू के दौरे पर पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में करीब 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया। साल 2019 में पीएम मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की आधारशिला की बात कहीं थी, जिसका आज उद्घाटन होने जा रहा है। पीएम मोदी ने जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और कॉमन यूजर फैसिलिटी पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर में कई सड़क और रेल कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट्स और जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और ‘कॉमन यूजर फैसिलिटी’ पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला रखी गई।

पीएम मोदी ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान हरी झंडी दिखाई और बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन के साथ कई अलग-अलग रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 30,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इन परियोजनाओं का संबंध शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल, सड़क, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे जैसे कई क्षेत्रों से हैं।

एलजी का कहना है कि प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण 5 अगस्त, 2019 को एक निर्णय लिया गया, जिसने जम्मू-कश्मीर को सात दशकों की पीड़ा, अन्याय, अलगाववाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त कर दिया. इसे सामाजिक और आर्थिक विकास का एक नया रोल मॉडल बना दिया. आज पीएम मोदी 32,247 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाट करेंगे.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का कहना है कि पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद तुष्टीकरण की राजनीति खत्म हो गई। कश्मीरी पंडितों, जम्मू-कश्मीर की बेटियों, गुज्जरों, पहाड़ियों और अन्य लोगों को उनके अधिकार मिले. धारा 370 हटाने के बाद आपने मोदी साबित कर दिया है, तो मुमकिन है।

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड के नाम बड़ी उपलब्धिः ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रूट पर देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार

देहरादून। बहुप्रतिक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में उत्तराखंड के नाम पर बुधवार को एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक देश की...

दून में शुरू हुआ इण्डो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला और पर्यटन महोत्सव, सीएम धामी भी हुए शामिल

देहरादून। राजधानी देहरादून में इण्डो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला और पर्यटन महोत्सव की शुरूआत हो गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी महोत्सव...

PM NARENDRA MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सजाई गए हर्षिल और मुखवा के इलाके

हर्षिल/मुखवा/उत्तरकाशी/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर शीतकालीन चारधाम यात्रा व पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड पहुंच...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

खुशखबरीः दून के आदित्य ने रचा इतिहास, बिना कोचिंग पहले प्रयास में हासिल की देशभर में 654वीं रैंक

देहरादून। प्रतिष्ठित ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेंस में दून के आदित्य नारायण मीणा ने इतिहास रच दिया। आदित्य ने अपने पहले ही प्रयास में...

उत्तराखंड के नाम बड़ी उपलब्धिः ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रूट पर देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार

देहरादून। बहुप्रतिक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में उत्तराखंड के नाम पर बुधवार को एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक देश की...

अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को देना होगा अचल संपत्ति का विवरण, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

देहरादून। प्रदेश में तैनात अखिल भारतीय सेवा के सभी अधिकारियों को अपनी अचल संपत्ति का विवरण देना होगा। मंगलवार को सचिवालय में सचिव समिति...

चारधाम यात्राः श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, अतिरिक्त पीजी डॉक्टरों की होगी तैनाती

देहरादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को इस वर्ष बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राज्य सरकार के अनुरोध पर राष्ट्रीय...

Recent Comments