Wednesday, April 30, 2025
Home ताजा खबर उत्तराखण्ड कांग्रेस का आरोप, निकायों में ओबीसी आरक्षण के कारण नहीं, हार...

उत्तराखण्ड कांग्रेस का आरोप, निकायों में ओबीसी आरक्षण के कारण नहीं, हार के डर से चुनाव नहीं कराना चाहती है भाजपा सरकार

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ओबीसी विरोधी सम्बन्धी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अपने गिरेबां में नहीं झाकना चाहती है तभी उसके प्रदेश अध्यक्ष इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे संसद में महिला आरक्षण का मामला हो चाहे जातीय जनगणना का मामला हो भाजपा ने दोनों ही मौकों पर अपनी पार्टी के ओबीसी विरोधी होने का सबूत पेश किया है।
मथुरादत्त जोशी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की याददाश्त बहुत कमजोर है इसीलिए वे इस प्रकार की मिथ्या बयानबाजी पर उतर आये हैं। उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व ही जब संसद में महिला आरक्षण का बिल पास हो रहा था कांग्रेस पार्टी ने तब भी ओबीसी के लिए आरक्षण में आरक्षण का प्रावधान करने की मांग की थी परन्तु भाजपा ने तब भी अपने ओबीसी विरोधी होने का परिचय दिया था। यही नहीं कांग्रेस पार्टी लगातार पूरे देश में जातीय जनगणना की मांग करती आ रही है परन्तु भाजपा अपनी ओबीसी और दलित विरोधी नीति के चलते ऐसा नहीं होने दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में ही उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को ओबीसी घोषित कर सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम किया गया इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बताना चाहिए कि उनकी सरकारों में ओबीसी वर्ग के लिए क्या काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी केवल जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने का काम कर सकती है।
मथुरादत्त जोशी ने यह भी कहा कि महेन्द्र भट्ट यह भी भूल रहे हैं कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है तथा निकाय चुनावों का फैसला भी सरकार के ही हाथ में है परन्तु भाजपा की सरकार चुनावों में जाने से डर रही है तथा हार के डर से ही निकाय एवं पंचायत चुनाव टाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण के निर्धारण का दायित्व भी सरकार का होता है न कि विपक्ष का ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आरोप निराधार ही नहीं अनर्गल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के मानसिक दिवालियापन को दर्शाने वाले भी हैं।
RELATED ARTICLES

शुरू हुआ नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन भवन में प्रशिक्षण की...

धामी सरकार के प्रयास ला रहे रंग, प्रदेश के ढ़ाई सौ किसानों ने पांच महीनों में किया ढाई करोड़ का कारोबार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के प्रयास प्रदेश में रंग लाने लगे हैं। इसी का नतीजा है कि प्रदेश के किसान अब लाखों...

प्रेमचंद इस्तीफे के बाद भी भाजपा को बहुत ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं, क्या नया आंदोलन होगा शुरू?

अनिल चन्दोला देहरादून। पिछले कई समय से विवादों से घिरे प्रेमचंद अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बजट सत्र में उनकी टिप्पणी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था, फेक न्यूज चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

देहरादून। यात्रा सीजन के दौरान प्रदेश के सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। विशेषकर चारधाम यात्रा के दौरान विशेष सुरक्षा...

अगले पांच साल में हर जिले में स्थापित होगा इन्क्यूबेशन सेंटर, एक हजार स्टार्टअप तैयार करने का लक्ष्य

देहरादून। प्रदेश सरकार अगले पांच वर्षों के दौरान हर जिले में एक इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना करेगी। इसके माध्यम से 1000 उत्कृष्ट स्टार्टअप तैयार...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने के निर्देश

देहरादून। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार भी सख्त हुई है। उच्चाधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह...

जनसमस्याओं के समाधान में प्रभावी भूमिका निभाएं दायित्वधारी, मुख्यमंत्री धामी ने संवाद में किया आह्वान

देहरादून। मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के दायित्वधारियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा...

Recent Comments