देहरादून। गर्मियों में इस बार लोगों को पेयजल किल्लत से परेशान नहीं होना पड़ेगा। पेयजल किल्लत से निपटने के लिए राज्य सरकार के स्तर से अभी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। टोल फ्री नंबर जारी करने के साथ ही इसके प्रभारी अधिकारी भी बनाए गए हैं।
सचिव शैलेश बगोली ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ग्रीष्मकाल में किसी भी नागरिक को पेयजल संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े। विभागीय स्तर पर नियंत्रण कक्षों की नियमित समीक्षा की जा रही है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा प्रदेश में पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु व्यापक स्तर पर नियंत्रण कक्ष (Control Room) की स्थापना की गई है।
राज्य स्तरीय शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-4100 और 1916 पहले से चल रहा है। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था के प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थानीय स्तर पर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए राज्य के सभी 13 जनपदों में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
इन कन्ट्रोल रूम में अधिशासी अभियंता स्तर से प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग कर त्वरित समाधान कराया जा रहा है। सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सभी शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है।
जनपदवार कन्ट्रोल रूम नंबर और प्रभारी
देहरादून: सतेन्द्र कुमार गुप्ता – 0135-2676260
टिहरी: प्रशांत भारद्वाज – 01376-232154
उत्तरकाशी: एलसी रमोला – 01374-222206
हरिद्वार: विपिन कुमार – 01334-226360 / 262099
पौड़ी: शिव कुमार राय – 01368-222015
चमोली: सुशील सैनी – 01372-252341
रुद्रप्रयाग: अयनीश एम पिल्लई – 01364-233226
नैनीताल: रविशंकर लोशाली – 05946-220776
उधमसिंह नगर: तरुण शर्मा – 05944-243711
अल्मोड़ा: नीरज तिवारी – 05962-234049
बागेश्वर: चन्दन सिंह देवरी – 05963-222038
पिथौरागढ़: सुरेश चंद जोशी – 05964-225237
चंपावत: बिलाल यूनुस – 05965-230485