देहरादून/हल्द्वानी/पिथौरागढ़। प्रदेश में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) में मेजबान उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन जारी है। उत्तराखंड राज्य पहली बार राष्ट्रीय खेलों में छठवें स्थान तक पहुंचने में कामयाब हुआ है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अब तक 14 स्वर्ण समेत कुल 62 पदक जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। उत्तराखंड ने आज तक कभी भी राष्ट्रीय खेलों में इतने पदक नहीं जीते। विशेषकर ताइक्वांडो, वुशु, बॉक्सिंग और पेंटाथलॉन में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं।
गोवा में आयोजित हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की टीम 25वें स्थान पर रही थी। इस बार खिलाड़ियों ने न केवल पदक बल्कि खेल प्रेमियों के दिल भी जीते हैं। शनिवार को उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। जिसके बाद प्रदेश 11वें से छठवें स्थान पर पहुंच गया।
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण, 22 रजत और 26 कांस्य पदक जीते हैं। वुशु और ताइक्वांडों में प्रदेश ने खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12-12 पदक अपने नाम किए हैं। पेंटाथलॉन में सबसे ज्यादा पांच और बॉक्सिंग में तीन स्वर्ण व दो रजत पदक जीते हैं। इसके अलावा वुशु, ताइक्वांडो, योगासन, केनोइंग एवं कयाकिंग और लॉन बॉल में राज्य को एक-एक स्वर्ण पदक मिला है।
41 स्वर्ण पदक के साथ सर्विसेज टॉप पर
उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में सर्विसेज 41 स्वर्ण सहित 68 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है। जबकि कर्नाटक 30 स्वर्ण सहित 58 पदकों के साथ दूसरे और महाराष्ट्र 25 स्वर्ण सहित 112 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर है।