नई दिल्ली। पहलगाम में हिंदू पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मारने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है। पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने मंगलवार आधी रात को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया और नौ को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में मुख्यतः आतंकियों, साजिशकर्ताओं और उसके सहयोगियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में कई लोगों के मारे और घायल होने की जानकारी सामने आई है।
बुधवार सुबह विंग कमांडर योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना के इस ऑपरेशन की जानकारी दी।भारतीय सेना के अनुसार, केवल आतंकी ठिकानों पर ही हमला किया गया। इसमें किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के बाद की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य आतंकियों के लांच पैड को ध्वस्त करना था। यह भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दिखाता है।
हमले के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से भी गोलाबारी करने की जानकारी सामने आई है। पाकिस्तान पिछली 12 रातों से बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलाबारी कर रहा है। आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने पुंछ के शाहपुर सेक्टर, मेंढर के मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में भारी गोलाबारी की। वहीं, दोनों तरफ तनाव बढ़ने के बाद बॉर्डर क्षेत्र के ज्यादातर निवासियों ने बंकरों और सुरक्षित स्थानों पर शरण ले ली है।