Tuesday, May 6, 2025
Home ताजा खबर रामभक्तों के लिए गुड न्यूज, अयोध्या के लिए इन आठ शहरों से...

रामभक्तों के लिए गुड न्यूज, अयोध्या के लिए इन आठ शहरों से शुरू हुई सीधी उड़ान सेवा

लखनऊ। अयोध्या के नव्य-दिव्य-भव्य मंदिर में विराजित श्रीरामलला के दर्शन की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अयोध्या पहुंचना और आसान हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री वीके. सिंह ने आठ शहरों से अयोध्या आने-जाने के लिए स्पाइसजेट की सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, पटना, दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरु से अयोध्या के लिए स्पाइसजेट की नॉन-स्टॉप उड़ान सेवाएं शुरू होने से अयोध्या की कनेक्टिविटी और बेहतर हो गई है, इससे पर्यटन में भी वृद्धि होगी। इससे पहले दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए अयोध्या से वायु सेवा प्रारंभ हो चुकी है, जो सफलतापूर्वक संचालित हो रही है।

उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री ने अयोध्या धाम के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। अभी एक माह ही हुआ है, लेकिन, इस अल्प अवधि में ही अयोध्या की कनेक्टिविटी देश के इतने महत्वपूर्ण नगरों के साथ होना, अयोध्या के बेहतर भविष्य का संकेत देती है। लोग नई वायु सेवा का समुचित उपयोग करें और अयोध्या की सुंदरता और परंपरा को दुनिया के साथ साझा करें।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या देश की आस्था का प्रतीक है। जनभावनाएं अयोध्या के साथ जुड़ी हैं, प्रभु श्रीरामलला के साथ जुड़ी हैं। हर अयोध्यावासी की एक अभिलाषा थी कि अयोध्या का भी विकास होना चाहिए। आज वह सपना साकार हो रहा है। वास्तव में अयोध्या इसकी हकदार थी। लेकिन, किन्हीं कारणों से अयोध्या की उपेक्षा हुई। आज से 10 वर्ष पहले कोई सोचता भी नहीं था कि अयोध्या में भी कोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। कोई सोचता भी नहीं था कि अयोध्या की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। पांच सदी पूर्व जो एक कलंक अयोध्या पर लगाने का प्रयास हुआ था, उससे मुक्त होकर भव्य मंदिर में रामलला फिर से विराजमान हो गए, इस सपने को साकार होते देखकर आज पूरी दुनिया प्रफुल्लित है।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का कार्यक्रम केवल एक कार्यक्रम मात्र नहीं है। प्रभु तो सर्वव्यापी हैं। लेकिन, यह वास्तव में भारत के गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा हुई है। जबसे श्रीरामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है, भारत के हर नागरिक के चेहरे पर जो तेज है, जो उत्साह है, जो उमंग है, वह एक नए भारत की तस्वीर को प्रस्तुत करती है। यही ऊर्जा 2047 तक भारत को दुनिया के एक विकसित देश के रूप में स्थापित करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दस दिनों के अंदर अयोध्या में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रभु रामलला के दर्शन किए हैं। उन्होंने अयोध्या के लिए नई उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए स्पाइस जेट के सीएमडी अजय सिंह को भी धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

प्रतियोगिता के नाम पर खिलाड़ियों से खिलवाड़ कर रहे आयोजक, एसोसिएशन ने दर्ज कराई शिकायत

देहरादून। राजधानी देहरादून में तीन और चार मई को इनलाइन स्केटर हॉकी एसोसिएशन और उत्तराखंड रोलर स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 26वीं ओपन...

शुरू हुआ नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन भवन में प्रशिक्षण की...

धामी सरकार के प्रयास ला रहे रंग, प्रदेश के ढ़ाई सौ किसानों ने पांच महीनों में किया ढाई करोड़ का कारोबार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के प्रयास प्रदेश में रंग लाने लगे हैं। इसी का नतीजा है कि प्रदेश के किसान अब लाखों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

प्रतियोगिता के नाम पर खिलाड़ियों से खिलवाड़ कर रहे आयोजक, एसोसिएशन ने दर्ज कराई शिकायत

देहरादून। राजधानी देहरादून में तीन और चार मई को इनलाइन स्केटर हॉकी एसोसिएशन और उत्तराखंड रोलर स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 26वीं ओपन...

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

बदरीनाथ धाम। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। श्रद्धालु ग्रीष्मकाल...

खुशखबरीः भगवान श्री बदरीविशाल के कपाट खुलने से पहले केन्द्र सरकार ने दी उत्तराखंड को बड़ी सौगात

देहरादून। भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने से पहले केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध...

सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था, फेक न्यूज चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

देहरादून। यात्रा सीजन के दौरान प्रदेश के सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। विशेषकर चारधाम यात्रा के दौरान विशेष सुरक्षा...

Recent Comments