देहरादून। प्रतिष्ठित ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेंस में दून के आदित्य नारायण मीणा ने इतिहास रच दिया। आदित्य ने अपने पहले ही प्रयास में देशभर में 654वीं रैंक हासिल की। एशियन स्कूल के 12वीं के छात्र आदित्य ने बिना किसी अतिरिक्त कोचिंग के यह सफलता हासिल करने का कारनामा किया है। स्कूल की पढ़ाई के साथ ही वह जेईई और एनडीए की तैयारी भी कर रहे हैं।
केहरी गांव, प्रेमनगर निवासी आदित्य नारायण मीणा ने बताया कि वह एनआईटी तिरुचिरापल्ली (त्रिची) में प्रवेश के लिए प्रयास करेंगे। जेईई मेंस में उन्होंने 98 परेंसाइल अंक प्राप्त किए, जिसके चलते उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर 654वीं (कैटेगरी) रैंक हासिल हुई। जेईई एडवांस के लिए भी वह पूरे मनोयोग से तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दसवीं की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने जेईई और एनडीए के लिए तैयारी शुरू कर दी। स्कूल की पढ़ाई के अलावा वह घर पर ही रोजाना तीन से चार घंटे तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। अपनी क्लास टीचर अदिति क्षेत्री, समन्वयक मुकेश नागलिया, हेमंत कापड़ी और गगन सूरी को उन्होंने इस सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्रेरणा से उनके अंदर बेहतर करने का विश्वास पैदा हुआ।
उन्होंने बताया कि तैयारी के लिए उन्होंने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली। पढ़ाई और रोजमर्रा के काम का शेड्यूल तैयार किया और अनुशासन का पालन करते हुए सख्ती से उसके अनुसार काम किया। उन्होंने कहा कि एडवांस के लिए भी उनकी तैयारी पुख्ता है। उन्होंने एडवांस में बेहतर रैंक हासिल करने की उम्मीद जताई।